देश
मां कामाख्या के दर्शन कर गुवाहाटी से गोवा जाएंगे बागी विधायक….
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को देखते हुए कल 30 जून को संभावित फ्लोरटेस्ट की तैयारियां सभी दलों ने शुरू कर दी हैं। शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 50 से अधिक विधायक हैं इसलिए उन्हें फ्लोर टेस्ट की कोई चिंता नहीं है।
वही महा विकास आघाडी के तीनों दल अर्थात शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी का अंतिम उम्मीद सुप्रीम कोर्ट में प्रोटेस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर टिकी हुई है। इस याचिका में फ्लोर टेस्ट को रोकने की मांग की गई है। लेकिन इन पार्टियों ने भी आज दोपहर से ही 30 जून को संभावित फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर अपनी बैठकों और तैयारियों का सिलसिला शुरू कर दिया है।