EXCLUSIVE : पीएफ और जीपीएफ फण्ड में डाका, एसएसपी ने ASI को किया लाइन अटैच…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीएफ और जीपीफ शाखा में पदस्थ एएसआई एम मधुशीला सुरजाल पर राशि की एंट्री करने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. मामले में एसएसपी पारुल माथुर में एएसआई एम को लाइन अटैच कर दिया है. और मामले की जांच के आदेश दिए है . पूरा मामला पीएफ और जीपीएफ का पैसा निकालने और उसकी एंट्री से जुड़ा हुआ है. महिला अधिकारी पर आरोप है कि उसके द्वारा पीएफ और जीपीएस की राशि भुगतान करने में गड़बड़ी की गई है,और रिकॉर्ड में भी हेराफेरी की गई है. मामले का खुलासा तब हुआ एंट्री बुक में काट छांट और व्हाइटनर लगा हुआ मिला. मामले की जानकारी जब एसएसपी पारुल माथुर के पास पहुंची उन्होंने संबंधित एएसआई (एम) मधुशिला सुरजाल से पूछ परख की तो जवाब गोलमोल मिला. पूरे प्रकरण की जब प्रथम दृष्टया प्रारंभिक जांच कराई गई मामले में गड़बड़ी पाई गई, एसएसपी ने मामला संज्ञान में आने के बाद एएसआई एम मधुशिला सुरजाल को लाइन अटैच कर दिया है और जांच का जिम्मा हेड क्वार्टर डीएसपी राजेश श्रीवास्तव को सौपा है.
करीब 85 लाख रुपए का है फर्जीवाड़ा :- बताया जा रहा है कि पीएफ और जीपीएस की राशि निकालने आए पुलिसकर्मियों से सांठगांठ कर उनके खाते में 25 लाख रूपए ट्रांसफार्मर किए गए. ऐसे पांच प्रकरण जांच में सामने आए हैं. जिसका खुलासा जांच के बाद होगा.
पहले भी हो चुका है इस तरीके का फर्जीवाड़ा:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूर्व में भी इस तरीके का फर्जीवाड़ा हो चुका है जिस पर तत्कालीन एसपी ने एफ आई आर दर्ज कराते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.