लोरमी के अधिकारी व कर्मचारी रहे एक दिवसीय हड़ताल पर, केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग
(तुषार अग्रवाल ) लोरमी : राज्य शासन के कर्मचारियों को केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भत्ता देने की मांग पर कर्मचारी एवं अधिकारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर रहे। समस्त कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में सूनापन देखने को मिला।
समस्त कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा की मांग हेतु एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर क्षेत्र के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल एवं अन्य कार्यालय भी बंद रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील संयोजक राघवेंद्र सोनी, अरुण जायसवाल, डीएल भास्कर, कामता प्रसाद साहू ,अश्वनी कुमार बंजारा, मोतीराम यादव, अभिजीत तिवारी, बालमुकुंद वैष्णव, शरद उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, श्रवण लांझेवर, राजेश चतुर्वेदी, परशुराम रामेकर, शांति ध्रुव, श्रवण चतुर्वेदी, सुलभ त्रिपाठी, प्रभात ध्रुव, कौशल श्रीवास्तव, फुल सिंह, प्रीति तिवारी, श्रवण ध्रुव सहित लगभग 16 सौ कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहे।