उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर संजय राउत ने कहा – ‘सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है शिवसेना, हम फिर लौटेंगे’
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का आभार जताया। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने एकनाथ शिंदे गुट से अपील की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के जो विधायक मुंबई पहुंच रहे थे, मैं उनसे अभी मुंबई नहीं आने का आग्रह करता हूं। बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गोवा में ठहरे हुए हैं। आज उनके मुंबई आने की संभावना थी। लेकिन उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद विधायकों के अभी गोवा में ही रुके रहने की आशंका जताई जा रही है।
शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान
शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।