छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की खबर….
रायपुर – छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि राजस्थान व महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी केन्द्रीय टीमों ने दबिश दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज़ गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, रायगढ़ व महासमुंद में आयकर (IT) की टीमों ने दबिश दी है, बताया जाता है कि, यह टीमें दिल्ली से पहुंची हैं और सुबह 5:30 से इनकी कार्रवाई चल रही है, इस दौरान आईटी की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।
ज्ञातव्य हो कि विपक्षी दल समय समय पर आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही पहुंची है, टीमें आयकर विभाग की टीमें रायपुर खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी व एक अन्य के निवास पर जांच के लिए पहुंची हैं, इसके अलावा एक टीम भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी में रहने वाली एक अधिकारी के घर पर भी पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक एक टीम रायगढ स्थित जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के संचालक के आशीर्वादपुरम कॉलोनी स्थित मकान में भी पंहुची है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स ( इनवेस्टिगेशन) से आई टीमों में से एक टीम भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी के अलावा कुम्हारी निवासी दो ठेकेदार विरेन्द्र प्रताप सिंह व शेखर सिंह के निवास पर भी दबिश दी है।
बताया जाता है कि आयकर की टीमें महासमुंद में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत तिवारी, ठेकेदार अजय नायडु के निवास पर जांच कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि आयकर की 13 टीमें दिल्ली से पहुंची हैं जो नागपुर से रवाना होकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पहुंची हैं, बताते हैं कि टीमों के साथ सीआरपीएफ जवान भी हैं।
यह बात अलग है कि सर्वे पश्चात अभी यह तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच में टीमों को क्या मिला है।