छत्तीसगढ़
हाईकोर्ट ने खैरागढ़ की रानी विभा सिंह को सुरक्षा देने का दिया आदेश…..
(कमल दुबे) : बिलासपुर। हाई कोर्ट ने खैरागढ़ की रानी विभा सिंह को पब्लिक प्लेस, सरकार दफ्तर जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
खैरागढ़ के राजा स्वर्गीय देवव्रत के निधन के बाद सम्पति विवाद है। इस मामले में उनकी पत्नी रानी विभा सिंह ने अधिवक्ता आदित्य भारद्वाज के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा दिलाने की मांग की । याचिका में कहा गया कि खैरागढ़ स्थित कमल प्लेस व छुईखदान के उदयपुर प्लेस को लेकर विवाद है। इस संबंध में बाहर जाना पड़ता है। इसमें उनके जान व सम्पति को खतरा है। जस्टिस गौतम भादुड़ी ने याचिकाकर्ता को सार्वजनिक स्थल, सरकार दफ्तर जाने की खैरागढ़ या छुईखदान एसएचओ को सूचना देने व पुलिस को उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।