देश

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए मसीहा बनकर पहुंचे सेना के जवान…100 फीट गहरी खाई से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया

(शशि कोन्हेर) : जम्मू :  बाबा अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर खाई में गिरने से घायल हुए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की जान बचाने के लिए सेना ने जवानों ने जान लड़ा दी। घायल श्रद्धालु को कंधों पर खाई से निकाल कर लाए जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उपचार के लिए हेलीकाप्टर से अस्पताल तक पहुंचाया।

महाराष्ट्र के अकोला के 50 वर्षीय सत्यानारायण तोशनेयार पवित्र गुफा से दर्शन कर लौटते समय बालटाल मार्ग पर बरारीमर्ग के निकट खच्चर के फिसलने के कारण सोमवार दोपहर दो बजे के करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गए। उनके साथ दूसरी खच्चर पर पत्नी व बेटी थे।

हादसा होने के थोड़ी देर के बाद सैनिक, सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्कयू टीमें हरकत में आ गई। घायल को खाई से निकालकर बरारीमर्ग आर्मी कैंप की मेडिकल पोस्ट तक पहुंचाया गया। सत्यानारायण को सिर के साथ छाती में गंभीर चोटें आई थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर बुलाया गया था।

कश्मीर के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि घायल के मेडिकल पोस्ट पर पहुंचने के कुछ देर के बाद ही हेलीकाप्टर मौके पर पहुंच गया था। ऐसा में सेना ने पूरा जोर लगाया कि घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जाए। उन्होंने बताया कि सेना के जवान यात्रा पर आए लोगों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button