स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : समर्पित संस्था द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा आज शासकीय प्राथमिक शाला शंकर नगर बिलासपुर में स्कूल चलो अभियान का रैली निकाला गया ,जहाँ बच्चो को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार है जिसके बारे में बच्चो को बताया गया जहाँ चाइल्ड लाइन के द्वारा लोगो से व स्टेशन परिसर में बैठे यात्रियों से अपील किया गया कि व अपने आस पास व स्लम एरिया के शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चो को स्कूल में दाखिला करवाए व शिक्षा के प्रति ध्यान दे।
जहाँ समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा के द्वारा अपने उदबोधन में अभियान के उद्देश्य एवं एक दिवसीय स्कूल चलो अभियान के गतिविधियों के विषय मे बताया गया कि रेलवे स्टेशन व आस पास के स्लम बस्तियों में यह अभियान चलाया गया जहाँ बाल श्रमिक ,शाला त्यागी,अप्रवेशी ,अनियमित बच्चो को चिन्हाकित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री टी नित्यानंद ,जीआरपी थाना प्रभारी श्री हरिश शर्मा ,आर जे मिश्रा,आर पी एफ थाना प्रभारी भास्कर सोनी ,रेलवे चाइल्ड लाइन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाजनीन अली केन्द्र समन्वयक अलका फॉक ,काउंसलर अमित मरावी ,टीम मेम्बर गीता ,संतोष ,उपासना,आभास,गुलापा,नितेश,गोकरण,मनीषा, आकांक्षा व स्कुल की प्रधान पाठिका सन्ध्या मून , एडनो लावजर्ष , अन्नपूर्णा यादव , मौसमी सरकार , प्रेम लता वर्मा , विजय लक्ष्मी वर्मा , चन्द्र कुमारी साहू आदि का योगदान रहा।