बंगाल में भाजपा को एक और झटका लगने की चर्चा, रूपा गांगुली को लेकर उड़ रही है खबरें
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी के लिए पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. मुकुल रॉय से लेकर बाबुल सुप्रियो तक कई बड़े चेहरे पार्टी छोड़ जा चुके हैं. अब बीजेपी नेता रूपा गांगुली को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
हाल ही में रूपा गांगुली ने एक सामाजिक कार्यक्रम में टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की है. उस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही. उस फोटो के बाद से ही ऐसे कयास लग रहे हैं कि शायद बीजेपी को पश्चिम बंगाल में एक और बड़ा झटका लग सकता है.
रूपा गांगुली पार्टी छोड़ टीएमसी का दामन थाम सकती हैं. लेकिन इन तमाम अटकलों पर खुद रूपा गांगुली और कुणाल घोष ने विराम लगा दिया है.
कुणाल घोष ने इसे सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट बताया है. वे कहते हैं कि हम एक सामाजिक कार्यक्रम में मिले थे. हम दोनों ही अलग-अलग पार्टियों से आते हैं लेकिन रूपा मेरी बड़ी बहन के समान हैं. जब हम छोटे थे, तब तक वे एक मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी थीं. उन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. ऐसे में हमारी इस मुलाकात में किसी को भी राजनीति खोजने की जरूरत नहीं है.
वैसे रूपा गांगुली ने भी इसी दिशा में अपना जवाब दिया है. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हम एक कार्यक्रम में मिले थे. लेकिन विपक्षी पार्टी के नेता से बात करने का मतलब ये तो नहीं होता कि हम अपनी पार्टी छोड़ रहे हैं.
वैसे रूपा गांगुली को लेकर ये अटकलें बिना कारण नहीं लगाई जा रही हैं. पिछले कुछ समय से बंगाल बीजेपी के नेता ही उनसे नाराज बताए जा रहे हैं. कुछ मुद्दों पर मतभेद चल रहे हैं जो अभी तक सुलझ नहीं पाए हैं.
इसके अलावा रूपा गांगुली का राज्यसभा कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि रूपा को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा. उनकी जगह इस बार पार्टी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर दांव चल सकती है. अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन बंगाल में जारी राजनीतिक गतिविधियां इस ओर इशारा कर रही हैं. अब इसी वजह से रूपा गांगुली के बीजेपी छोड़ने की अटकलों को बल मिल रहा है. लेकिन बंगाल बीजेपी इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है, खुद रूपा गांगुली भी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं.