(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : वैसे यह कोई पहली बार नही हो रहा है जब, बिलासपुर में जरा सी बारिश होते ही कई मोहल्ले जलमग्न हो रहे हैं। हर साल बारिश में ऐसा तमाशा देखने को मिला करता है।इस बार भी ठीक वैसा ही हुआ है। हालांकि निगम ने बारिश के पहले पानी निकासी और नाली नालियों नालों की सफाई के जमकर दावे किए थे।
निगम ने इस काम में अपनी उर्जा भी झोंकी थी। लेकिन इसका नतीजा सिफर ही रहा है।अब तक दो तीन बार हुई कुछ देर की बारिश से शहर के निराला नगर बस स्टैंड के इर्द-गिर्द के मोहल्लों और निचली बस्तियों में कुछ इस कदर पानी भर गया कि लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
यह हालत तब है जब बिलासपुर में अभी झमाझम और दो-तीन दिनों की झड़ी वाली बारिश शुरू नहीं हुई है। अनुमान लगाया जा सकता है कि उसके बाद शहर का क्या हाल होगा।
कायदे से नगर निगम को थोड़ी देर की बारिश में ही टापू बने निराला नगर और उसके साथ ही जलभराव की समस्या से परेशान मोहल्लों में नालियों की सफाई तथा पानी निकासी के इंतजाम से ही आने वाले दिनों में समस्या से बचा जा सकता है। यही हाल पुराना पड़ोसियों के पास कभी है जहां पेट्रोल पंप में पानी भर गया है और पास के कॉलोनी में जलभराव हो चुका है।
ऐसा न करने पर बिलासपुर शहर की जनता के साथ ही नगर निगम को भी हलाकान परेशान होना पड़ सकता है।