बिलासपुर
एनएसयूआई ने सीएमडी कॉलेज प्रबंधन से “फीस वृद्धि” वापस लेने की मांग की….
बिलासपुर – एनएसयूआई ने सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर वहां हुई फीस वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के मार्गदर्शन पर पूर्व जिला सचिव देवाशीष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी कालेज के प्राचार्य को उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा और प्रबंधन द्वारा की गई फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन इस पर जल्द निर्णय लेकर फीस कम नहीं करे नही तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा. इन्होंने बताया की छात्रों के शुल्क में ढाई हजार रुपए तक वृद्धि की गई है जो कि उचित नहीं है।
आज के इस विरोध प्रदर्शन में वैभव शर्मा,अर्शद मलिक,नवीन कुमार,आशीष दास,सूर्या साहू,विशाल मिश्रा आदि शामिल रहे।