पी. दयानंद बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी…..
रायपुर – भारत निर्वाचन आयोग ने आईएएस पी. दयानंद को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। हाल में ही हुए तबादलों में राज्य सरकार ने उन्हें डायरेक्टर आयुष की जिम्मेदारी दी थी।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले 177 दिन के मेडिकल लीव पर हैं। अगस्त में उनकी छुट्टी खत्म होगी। इससे पहले राज्य सरकार ने उनके स्थान पर भुवनेश यादव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी थी।
लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस पर आपत्ति जताई थी। आयोग ने बिना अनुमति के भुवनेश की नियुक्ति को गलत ठहराया था और तीन नामों का पैनल मांगा था।
राज्य सरकार की ओर से भुवनेश यादव के साथ-साथ 2006 बैच के पी. दयानंद और डॉ. सीआर प्रसन्ना का नाम भेजा था। इनमें से दयानंद के नाम पर आयोग ने सहमति दे दी है। अब कंगाले के छुट्टी से लौटने तक दयानंद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।