गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने डिवाइन ग्रुप दिया ने चलाया वृक्षारोपण अभियान…..


(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही शांतिकुंज हरिद्वार के वृक्ष गंगा अभियान के तहत एवं प्रांतीय संयोजक दिया छत्तीसगढ़ डॉक्टर पी एल साव के निर्देशन में अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया मंडल पेंड्रा गौरेला के द्वारा लगातार साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई को माध्यमिक शाला स्कूल प्रांगण ग्राम पदगंवा पेंड्रा में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस पुनीत कार्य मे प्रमुख अतिथि रहे नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने कहा कि आज पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है एवं जल स्तर गिरता जा रहा है हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है दीया के द्वारा चलाए जा रहे हैं साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्य को जनहित की दिशा में एक अच्छा कदम बताया। सांथ ही अतिथि रहे विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा श्यामा नंद साहू ने बच्चों को पौधों की महत्ता के विषय में बताया शुद्ध ऑक्सीजन के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्य को आवश्यक बताया । ग्राम सरपंच राम अवतार सोनवानी एवं सचिव संतराम यादव ने पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी प्रदान किया। जिसमें अशोक ,आम ,अमरूद विद्या ,कटहल, लगाए गए , अतिथियों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक डिवाइन ग्रुप दिया ओमप्रकाश बलभद्रे ने किया इस अवसर पर विद्यालय प्रधान पाठक सुशीला पैकरा, दीया संभाग सदस्य बिलासपुर चित्रा शांडेय गौरेला , नगर पंचायत पेंड्रा एल्डरमैन मदन सोनी ,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रमुख दीया प्रीति त्रिवेदी, ब्लॉक संयोजक गौरेला मुकेश जायसवाल , भाजपा युवा मोर्चा प्रखर तिवारी, संजीव रजक, किरण जायसवाल, कु खुशबू राठौर, जिला प्रचारक अभिषेक श्रीवास, श्वेता मिश्रा, रामिन धुर्वे, रोजगार सहायक प्रवीण कौशिक, सुषमा साहू, नीलू श्रीवास, हेमा पुरी, बच्चों सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं डिवाइन ग्रुप दिया के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button