देश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश के मुस्लिमों से क्या अपेक्षा की

(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित हुई संघ की प्रांत प्रचारक बैठक के समापन के बाद शनिवार को आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संवाददाताओं के पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कन्हैयालाल हत्‍याकांड की जितनी निंदा की जाए, कम है।


सुनील आंबेकर ने कहा कि लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ लोक भावना का भी ख्‍याल रखना चाहिए। यदि कभी किसी व्‍यक्ति को कोई बात पसंद नहीं आए तो उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोकतांत्रिक तरीके हैं जिन्‍हें अपनाया जाना चाहिए। एक सभ्य समाज उदयपुर जैसी नृशंस हत्‍याओं की निंदा ही करेगा।


सुनील आंबेकर ने कहा कि हिंदू समाज उदयपुर में हुई नृशंस हत्‍या पर शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। मुस्लिम समाज से भी अपेक्षा है कि वे ऐसी घटनाओं का विरोध करें। मुस्लिम समाज के कुछ बुद्धिजीवियों ने तो इन घटनाओं का विरोध किया है, लेकिन अपेक्षा है कि समाज के सभी लोग बढ़-चढ़कर इस तरह की हत्‍याओं का विरोध करें। ऐसी घटनाएं समाज के लिए ठीक नहीं हैं। सबको मिलकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।


झुंझुनूं में आयोजित हुई संघ की प्रांत प्रचारक बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी, क्षेत्र व प्रांत प्रचारक, उनके सहयोगी व कई विविध संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। तीन दिवसीय बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर कार्ययोजना, देश के सभी प्रांतों में शाखा विस्तार, कोरोना काल में बंद शाखाओं को फिर से प्रारंभ करना, स्वावलंबी भारत अभियान को और गति देने जैसे विषयों समेत आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button