(भूपेंद्र सिंह राठौर) : ट्रेनो में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 सह आरोपी को बिलासपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से लूट का आधा सामान बरामद किया गया है,वही जीआरपी मुख्य आरोपी के तलाश में जुटी है।
रायपुर जीआरपी में एक महिला यात्री ने ट्रेन में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, घटना 29 मई की है महिला बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस के कोच एस 4 में रायपुर से सतना के लिए सफर कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति ने सिरहाने मे रखा उसका पर्स छीन कर भागने लगा,महिला ने उसे पकड़ने का प्रयास किया दोनों के बीच झुमाझटकी भी हुई, मगर आरोपी ट्रेन से कूद कर भाग गया। घटना के बाद महिला ने इसकी रिपोर्ट रायपुर जीआरपी में दर्ज कराई थी, रिपोर्ट के आधार पर घटना दाघापारा से उसलापुर के बीच होना पाया गया था ।
जिसके बाद रायपुर जीआरपी से केस डायरी बिलासपुर जीआरपी भेजी दी यहां मामले की जांच जीआरपी कर रही थी इसी बीच महिला के फोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक जीआरपी की टीम पहुँची। साइबर सेल की मदद से टीम ने अलग अलग जगहों में सर्च किया तो जिसके पास महिला का मोबाइल था वह पकड़ा गया।
पकड़े गए युवक सलमान ने अंकित से मोबाइल लेने की बात कही, वही अंकित ने अनिल से मोबाइल खरीदने की जानकारी दी। पर्स मे मिले सोने चांदी के आधे जेवर दीपक ने अपने 5 साथियों के पास रखवा दिया और मोबाइल बेच दिया था , वही आधा सामान वह अपने रखा लिया। बिलासपुर जीआरपी ने पांच सह आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए सभी सह आरोपियों से जीआरपी की टीम कड़ी पूछताछ की है तब जाकर मुख्य आरोपी दीपक के बारे में उन्हें जानकारी लगी वो गोरेगांव का रहने वाला है वह अब तक फरार है। पांचों आरोपियों से 84000 का जेवर और क़ीमती समान बरामद किया गया है वहीं मुख्य आरोपी दीपक की तलाश जीआरपी की टीम जुट गई है।