यातायात विभाग को जब कलेक्ट्रेट के सामने पार्किंग की चिंता नहीं है तो शहर का हाल क्या होगा….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने वाहनों की कतारें देखकर आप सभी अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर लोगों को किस तरह से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सड़क का निर्माण तो कराया गया है मगर यह स्मार्ट सड़क वाहनों की पार्किंग का अड्डा बन गया है कलेक्ट्रेट के मेन गेट के सामने नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क किया जा रहा है यही नही वाहन की लंबी कतारें कलेक्टर से होते हुए जिला पंचायत जिला न्यायालय सेफर स्कुल तक आपको ऐसा ही नजारा सड़क के दोनों ओर नजर आएगा।
यहीं नही बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग की गई है पर इन पार्किंग को व्यवस्थित कराने वाला यातायात का जवान यहां आपको नजर नहीं आएगा। जब कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क किया जा रहा है वही अक्सर जाम की स्थिति यहां आफिस टाइम पर निर्मित होती है राहगीर परेशान हैं मगर इस व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं ,अब लगता है नए कलेक्टर सौरव कुमार को ही इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।