भाजपा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार..सुधांशु द्विवेदी ने कहा… दुनिया में अलग अलग हो रहे चीन को सिर्फ कांग्रेस कर रही आसरा देने का प्रयास
(शशि कोन्हेर) : चीन की घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का भाजपा ने करारा जवाब दिया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चीन पर सेनाध्यक्ष स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। राजनीतिक बयानबाजी करने वाले राहुल यह बताएं कि उन्हें देश के सेनाध्यक्ष पर भरोसा है या नहीं। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि वियतनाम युद्ध के अलावा चीन ने कभी नहीं स्वीकार किया कि उसकी सेना पीछे हटी है।
अलग अलग थलग पड़े चीन को सिर्फ कांग्रेस ही आसरा दे रही
लद्दाख में भी चीन से स्वीकारा है कि वह पीछे हटी लेकिन राहुल के मन में फिर भी सवाल हैं। सुधांशु ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में आज पाकिस्तान के अलावा कोई चीन के साथ खड़ा नहीं दिखता है जबकि कांग्रेस के जमाने में सोवियंत संघ के अलावा कोई भारत के साथ नहीं दिखता था। इसका अर्थ यह हुआ कि पूरी दुनिया में अलग थलग पड़े हुए चीन को सिर्फ कांग्रेस ही आसरा देने का प्रयास कर रही है।