श्रीलंका में अब ना तो राष्ट्रपति है और न प्रधानमंत्री है..वहा है तो सिर्फ महंगाई…1000 रुपए किलो टमाटर तो..!
(शशि कोन्हेर) : श्रीलंका में अब ना तो राष्ट्रपति हैं और ना ही प्रधानमंत्री वहां अभी सिर्फ और सिर्फ महंगाई का ही राज है. महंगाई वहां की प्रधानमंत्री है और महंगाई ही वहां का राष्ट्रपति है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं खाने की चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही है रसोई गैस नहीं मिलने की वजह से लोग लकड़ी से खाना बनाने को मजबर हैं.
सब्जियों की तो बात करें तो.. एक तो वहां सब्जियां मिल ही नहीं रही है। और मिल भी रही है इतनी महंगी की खरीदना मुश्किल। वहां तो टमाटर एक हजार रुपया और आलू ₹800 किलो बिक रहा है। ऐसे में आप मान लो के लोग किस तरह से अपनी गुजर-बसर कर रहे होंगे. ब्रेड का एक पैकेट ₹380 किलो का मिल रहा है। वहीं एक लिटर दूध के लिए 400 रुपए भी चुकाने पड़ रहे हैं.
ऐसे में लोगों का गुस्सा फूट ना तो वाजिब भी है. लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सेना की परवाह किए बगैर राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और प्रधानमंत्री के सरकारी आवास को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से दोनों को ही अपने सरकारी आवास छोड़कर भागना पड़ा।