देश
आईटी एक्ट के तहत दिल्ली भाजपा की महिला प्रवक्ता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
(शशि कोन्हेर) : नईदिल्ली – दिल्ली भाजपा की महिला प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ का नाम अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइट पर डालकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया है, मामला सामने आने के बाद पार्टी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में आईटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करा दिया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा , “जिसने भी मेरे नाम के साथ शर्मनाक हरकत की है वो सुन ले मेरी आवाज जितनी दबाओगे, उतनी ही उभर के बाहर आएगी।
पुलिस ने कहा कि दिल्ली भाजपा की एक महिला प्रवक्ता का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस का बयान है कि यह मामला तब सामने आया जब भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई द्वारा शिकायत की गई कि महिला प्रवक्ता का वीडियो, गलत सूचना के साथ, प्रवक्ता का अपमान करने बदनाम करने के लिए पोस्ट किया गया था।