आतंकियों ने पुलिस की टीम पर की फायरिंग, एक जवान शहीद और दो घायल….
जम्मू – श्रीनगर शहर के लाल बाजार में आतंकियों ने आज यानि मंगलवार शाम को पुलिस की एक नाका पार्टी पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच इलाज के दौरान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद बलिदानी हो गए हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर शहर के बीचोबीच स्थित लाल बाजार में आम दिनों की तरह पुलिस के जवान नाका पार्टी पर डटे थे कि अचानक शाम को आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। इस फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद बलिदान हो गए। दोनों अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है।