एब्सेंट देकर जारी हुए मार्कशीट में सुधार के लिए, एनएसयूआई ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – सीएमडी कॉलेज में बी.सी.ए अंतिम वर्ष के मार्कशीट में एब्सेंट देकर जारी किया गया, जिसके विरोध एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, और इसमें सुधार करने की मांग की गई।
एनएसयूआई ने इसमें जल्द सुधार करने की मांग की अन्यथा बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही, उन्होंने कहा कि कई बच्चे परेशान हैं अपने मार्कशीट में एब्सेंट लिखा देखकर वह बार-बार कॉलेज आते हैं, उसके बाद उन्हें विश्वविद्यालय भेज दिया जाता है सुधार करने के लिए। यह अंतिम वर्ष के छात्र हैं जो बाहर जाकर अपनी जॉब्स के लिए प्रयास करना चाहते हैं लेकिन उनकी रिजल्ट में ऐसी गलती होने के कारण ना वो कहीं अपना रोजगार खोज पा रहे हैं ना ही उनको इसका उपाय मिल पा रहा है। आज के विरोध प्रदर्शन में आशीष पंकज, विष्णु सिंह ,अक्षय देवांगन, सुरेंद्र यादव, कमल यादव, आर्यन मुखर्जी, पमिल पटेल और अन्य छात्र मौजूद रहे।