कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, कोरोना टीकाकरण कराने महापौर ने नागरिकों से की अपील….मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वार्डो में होगा कोरोना टीकाकरण : निगम आयुक्त
(अभिमन्यु मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुये महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क लगाने एवं कोरोना से बचाव के लिये टीका लगवाने नागरिकों से अपील की है। वही निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वार्डो में कोरोना का टीका लगाया जायेगा, उन्होंने वार्ड मंे ही टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से बचने की वार्डवासियों से अपील की है। साथ ही विद्यार्थियों के लिये स्कूलों मे भी मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टीका लगाया जायेगा।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पुनः शहर में बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते चरण को रोकने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है, मास्क लगाना है,समाजिक दूरी का पालन करना है, भीड भाड से दूर रहा है, हाथों को बार बार धोना है, साथ ही कोरोना टीकाकरण कराना है। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचने सबसे कारगर उपाय वेक्सीन लगाना है। इसके पूर्व के कोरोना काल में हमने बड़ी संख्या में अपनों को खोया है। कोरोना ने बड़े बुजुर्गो सहित बच्चों तक की जान ली है, लेकिन वेक्सीन लगाने से मृत्यु दर में कमी आई है, जिसका उदाहरण पिछला कोरोना काल का है, जिसमें कोरोना से संक्रमित तो बहुतायत लोग हुये है, परन्तु मृत्यु दर बहुत कम थी और जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया उन्ही की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से उपर लोगांे ने कोरोना टीका का प्रथम डोज लगवाया है और बहुतो ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है, इसके अलावा बुस्टर डोज भी लोग लगवा चुके है। लेकिन जिन लोगों ने पहला डोज लगवाया है वे दूसरा डोज भी लगवा ले और जिन लोगों ने दोनो डोज लगा लिया है वे बुस्टर डोज लगवाकर कोरोना से सुरक्षित हो जावे। उन्होने कहा कि 18 वर्ष के उपर के विद्यार्थियों ने भी कोरोना टीका लगवाया है, जिन विद्यार्थियों ने नहीं लगवाया है वे पहला डोज लगवा ले एवं जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिये है वे दूसरा डोज अवश्य लगावे, ताकि हम कोरोना महामारी से बच सके और अपना जीवन को संकट से बचा सके। उन्हांेने नागरिकों सहित पार्षदों, समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुये कहा है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना है, लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर जन-जन को जगाना है, ताकि हमारा नगर सत प्रतिशत टीकाकरण कर कोरोना मुक्त हो सके।
मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वार्डो मंे कोरोना टीकाकरणः- आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने टीकाकरण ही सार्थक उपाय है। कोरोना टीकाकरण शहर में मेडिकल कालेज पेन्ड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, दिग्विजय स्टेडियम, मोतीपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र, शंकरपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र, लखोली उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं गुरूद्वारा में किया जा रहा है, जहॉ वे लोग जिन्होंने वेक्सीन नहीं लगाया है या दूसरा डोज अथवा बुस्टर डोज नहीं लगवाये है वे जाकर लगवा सकते है। साथ ही 18 वर्ष से उपर के विद्यार्थी भी पहला अथवा दूसरा डोज लगावा सकते है। उन्हांेने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वार्डो मेें वेक्सीन लगाया जायेगा, उन्होंने जिन लोगों के द्वारा वेक्सीन नहीं लगाया गया है और जिन्हें दूसरा व बुस्टर डोज लगवाना है वे वार्ड में ही मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वेक्सीन लगवा सकते है। इसी प्रकार स्कूलों मंे भी विद्यार्थियों के लिये कैप लगाकर मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वेक्सीन लगाया जायेगा। इसके लिये संबंधित वार्ड में मुनादी भी करायी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने वेक्सीन जरूर लगवाये, साथ ही मास्क लगावे एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करे।