उच्च स्तरीय जलागार में पानी नही, जलप्रदाय होगा बाधित…..
(अभिमन्यु मिश्रा) : राजनांदगांव – शहर के लखोली स्थित उच्च जलागार में पानी न भर पाने के कारण शहर के कई वार्डों में जलप्रदाय बाधित रहेगा नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा सूचना जारी की गई है कि क्षेत्रांतर्गत जल संयंत्र गृह मोहरा के इंटेकवेल में कचरा फंस रहा है व फसे हुए कचरे को निकलने के लिए प्लांट को बार–बार बंद करना पड़ रहा है व उक्त कार्य केवल दिन में ही किया जाना संभव है यह भी बताया गया है कि बाढ़ के कारण नदी के पानी का बहाव तेज़ है एवं ज़हरीले जलीय जीवों का खतरा बना हुआ है रस्सी डालकर कर्मचारियों को कचरा सफाई हेतु इंटेक वेल में भेजा जा रहा है जिस वजह से कार्य करने में समय लग रहा है, प्रयास जारी है किंतु बार बार प्लांट बंद करने की वजह से टांकाघर एवं लखोली स्थित उच्च स्तरीय जलागार में पानी नहीं भर पाया है व उच्च स्तरीय जलागार में पानी भरने हेतु प्रयास जारी है जिसकी वजह से आज दिनांक 13.07.2022 दिन बुधवार को शाम के समय कुछ क्षेत्रों में जल प्रदाय बाधित रहेगा व कल सुबह दिनांक 14.07.2022 के पेयजल सप्लाई में भी देरी हो सकती है।
शहर के लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गाचैक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, सनसिटी एरिया, गौरीनगर, रायपुर नाका, जी.ई. रोड़, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड़, ब्राम्हणपारा, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11,12, गंज लाईन, आरामशीन रोड़, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, पुराना सिविल लाईन, बल्देव बाग, स्टेशनपारा, चिखली क्षेत्र, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चैक, रेल्वे स्टेशन रोड़, स्वीपर काॅलोनी व स्टेशनपारा में जलप्रदाय बाधित रहेगा ।