देश

चीफ जस्टिस आफ इंडिया बोले…राजनीतिक विरोध दुश्मनी में नहीं बदलना चाहिए

(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने देश में राजनीतिक दलों के बीच पैदा हो रहे विद्वेष की भावना पर चिंता जताई है. एनवी रमणा ने कहा है कि आजकल राजनीतिक विरोध दुश्मनी में तब्दील होती जा रही है और लोकतंत्र के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पहले सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था जो अब कम हो रहा है.

सीजेआई रमणा ने कहा, “राजनीतिक विरोध को दुश्मनी में नहीं बदलना चाहिए, जिसे हम इन दिनों दुखद रूप से देख रहे हैं. ये स्वस्थ लोकतंत्र के संकेत नहीं हैं,”. सीजेआई रमणा कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था लेकिन दुर्भाग्य से विरोध की जगह सिकुड़ती जा रही है.

मुख्य न्यायाधीश ने विधायिका के कामकाज की गुणवत्ता पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि देश विधायिका के प्रदर्शन की गुणवत्ता में गिरावट देख रहा है,”. एनवी रमणा ने कहा कि कानूनों को विस्तृत विचार-विमर्श और स्क्रूटनी के बिना पारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button