विधायक दल की बैठक आज , मुख्यमंत्री निवास में, मानसून सत्र सहित अन्य बातों पर होगी चर्चा
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक दलकी बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी मानसून सत्र को लेकर होने वाली बैठक में विपक्ष के आरोप के जवाब के लिए रणनीति पर चर्चा होगी ,इसके अलावा दूसरे मसलों पर भी चर्चा हो सकती है ।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर स्तर पर पहुंचे इसके व्यापक प्रचार प्रसार के विषय पर चर्चा होगी क्योंकि भूपेश सरकार की योजना से ग्रमीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है ,सिंहदेव के पंचायत मंत्री से इस्तीफा देने के बाद विभाग का आबंटन भी किसी को देने पर चर्चा हो सकती है ।
हालांकि कृषि मंत्री ने इस्तीफा नही मिलने की बात कही है। सिंहदेव के इस्तीफे से मंत्री मंडल में फेरबदल की गुंजाइश बढ़ गई है ,इसलिए भी विधायक दल की बैठक महत्वपूर्ण है।इस बार सरकार ने मछली पालन की नई नीति बनाई है कृषि का दर्जा दिया है।
ऐसे में इस महत्वपूर्ण योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान मिला है रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ,गाँव की आय बढ़ाने के लिए ये योजना मिल का पत्थर साबित हो सकती है ।सरकार को डेढ़ साल बचे है ऐसे में इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर दिखना जरूरी है।