21 जुलाई को रायपुर में ईडी कार्यालय का घेराव.. बड़ी संख्या में बिलासपुर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल
बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के निर्देश पर 21 जुलाई को केंद्र सरकार की तानाशाही और विपक्षी पार्टी के नेताओ को केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा परेशान करने ,उन्हें बदनाम करने की साजिश के विरोध में सुबह 11. 00 बजे से पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना -प्रदर्शन किया जाएगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पार्टी ने लोकतंत्र की मर्यादाओ को लांघते हुए , विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी को नेशनल हेरोल्ड प्रकरण में फंसाने के लिए साजिश के तहत कार्यवाही कर रही है ,जबकि प्रकरण में कई स्तर पर पूर्व में जांच हो चुकी है ,माननीय हाई कोर्ट में विचाराधीन है ,फिर भी ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर बिना एफआईआर की जांच कर रही है ,जो गैर संवैधानिक है।
उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को ईडी द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी को बुलाया गया है ,जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विरोध करने का निर्णय लिया है ।और 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिसमे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद,विधायक,आयोग,बोर्ड,निगम के पदाधिकारी,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी,सांसद प्रत्याशी, निर्वाचित जन प्रतिनिधि,( निगम ,पालिका,ज़िला पंचायत,जनपद पंचायत,नगर पंचायत आदि ) ,ज़िला/शहर/ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,मोर्चा संगठन,प्रकोष्ठ,विभाग सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण,सदस्य एवं सभी कांग्रेस जन शिरकत करेंगे ।