बिलासपुर : शहर के आउटर में आज सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोपरा डेम के पास खड़ी एक ट्रक में पीछे से सीमेंट लोड कर आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
दोनों गाड़िया के आपस मे भिड़ते ही ट्रेलर के सामने हिस्से में आग लग गई और ड्राइवर गाड़ी में ही फस गया जिसकी गंभीर रूप से जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही ट्रेलर का खलासी और ट्रक के ड्राइवर- खलासी घटनास्थल से कहां गए इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रीडीह बायपास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना तड़के 3 बजे की है जब ट्रेलर चालक सीमेंट से भरी गाड़ी लेकर औरंगाबाद बिहार जा था। वह पेंड्रीडीह बायपास के कोपरा डेम के पास पहुंचा था कि ट्रेलर सामने खड़ी ट्रक से जा टकराया।
जिससे अचानक ट्रेलर में सामने के हिस्से में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर चालक शिवकुमार यादव ट्रेलर में ही फस गया और उसकी आग की लपटों में घिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उस ट्रेलर में एक कन्डेक्टर भी था जो हादसे के वक़्त सो रहा था और जब घटना हुई तो वह बेहोश होकर गिर गया।
जिसे वहां से गुजर रहे एक अन्य ट्रक चालक ने अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गया। इस मामले में सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक चालक शिवकुमार यादव का शव बाहर निकालने की जद्दोजहद कर रही है।
सकरी टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक का शव बाहर निकाल लिया गया है। प्रथम दृष्टया ट्रेलर चालक की गलती नजर आ रही है। घटना के वक्त ट्रेलर का खलासी और ट्रक ड्राइवर व उसका सहयोगी मौके पर मौजूद थे या नही इस बात का पता नही चल पाया है मामला जांच में लिया गया है।