उद्धव ठाकरे को एक और झटका..लोकसभा स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट को दी मान्यता
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे पिछड़ते जा रहे हैं. हाथ से सत्ता गंवाने के बाद अब पार्टी बचाना भी उनके लिए चुनौती साबित हो रहा है. इस बीच उनको एक और बड़ा सियासी झटका लग गया है. लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवले को फ्लोर लीडर मान लिया है. आज ही शिंदे गुट के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर से मिलने गए थे.
लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के दौरान 12 सांसदों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था. उसमें साफ कहा गया था कि उनके गुट के पास पूरा बहुमत है, वे लोग ही बाला साहेब ठाकरे के असल अनुयायी हैं. इसी वजह से मांग हुई थी कि राहुल शेवले को लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर माना जाए।
इसके अलावा भावना गवाली को भी चीफ व्हिप बनाने की मांग हुई थी. अभी के लिए लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट की एक बड़ी मांग मान ली है. राहुल शेवले को फ्लोर लीडर मान लिया गया है.
वैसे राजधानी दिल्ली में आज महाराष्ट्र की सियासत की वजह से राजनीतिक तापमान ज्यादा रहा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.