बिलासपुर

बिजली कटौती से परेशान होकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय घेरा….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / बीते कुछ दिनों से बिलासपुर में समय-बेसमय लगातार बिजली बंद हो रही है। मेंटेनेंस के नाम पर साल भर बिजली काट कर लोगों को परेशान करने के बावजूद बरसात के सीजन में लगातार बिजली बंद होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। कहीं दो 4 घंटे तो कहीं दिन दिन भर और दो दो-तीन दिनों तक बिजली गुल हो रही है।

हल्की आंधी पानी या बिजली चमकने से ही घंटो घंटो बिजली गुल हो जाती है। लगातार शिकायत और प्रदर्शन के बावजूद व्यवस्था नहीं सुधर रही है। जिससे आक्रोशित होकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नेहरू चौक से पैदल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

यहां लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते रहे। भाजपाइयों ने प्रशासन से मांग की है कि लगातार हो रही बिजली कटौती या बिजली गुल रहने की समस्या से लोगों को राहत प्रदान की जाए। आक्रोशित युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय के नज़दीक गेट में भी पहुंचकर नारेबाजी की, और उन्होंने प्रदर्शन किया।

लगातार की जा रही नारेबाजी से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खासे नाराज दिखे।मगर आंदोलनकारी पार्टी से जुड़े होने के कारण वे भी शांत रहे। सिटी मजिस्ट्रेट श्यामसुंदर दुबे ने प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर से मिलवाया।भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button