कोरबा

कोरबा के करतला में पूटू बीनने गई एक महिला और दो बच्चों की तालाब में मिली लाश…..

कोरबा – कोरबा के वनांचल ग्राम करतला में पुटु बिनने गयी एक महिला और दो बच्चों की लाश तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी हैं। घटना करतला थाना से महज 100 मीटर दूर स्थित तालाब की हैं। आशंका जतायी जा रही हैं कि हाथ पैर धोने के दौरान बच्चें नदी के गहरे हिस्से में डूबने लगे होगें, जिन्हे बचाने के दौरान उनकी दादी की भी डूबने से मौत हो गयी।

पूरा घटनाक्रम करतला थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम करतला निवासी बिजेंद्र कंवर का परिवार निवास करता हैं। गुरूवार की सुबह बिजेंद्र की 50 वर्षीय मां सूरज बाई अपनी 7 वर्षीय नातिन जानवी और 5 वर्षीय नाती अखिल को लेकर पुटु लेने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद तीनों काफी देर तक वापस घर नहीं लौटे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाने से करीब 100 मीटर दूर तालाब में महिला का शव ग्रामीणों ने देखा हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया।

शव की पहचान सूरज बाई के रूप में किया गया। उधर मां का शव मिलने की सूचना बिजेंद्र को मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल पर दोनों बच्चे के नही दिखने पर बिजेंद्र ने इसकी जानकारी पुलिस को दी कि दो बच्चें भी दादी के साथ निकले थे। तालाब के बाहर ही बच्चों की चप्पलें पड़ी हुई थीं। इस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में खोजबीन शुरू किया गया। कुछ देर में दोनों बच्चों के शव भी तालाब से बाहर निकाला गया।

मासूम बच्चों और दादी की लाश देखने के बाद जहां पूरा परिवार स्तब्द्ध रह गया। पुलिस ने तीनों शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को साैंप दिया हैं। करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटनास्थल पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नही मिले हैं, ऐसे में इस मामले को हत्या से जोड़कर नही देखा जा सकता हैं। पुलिस को आशंका हैं कि जंगल में पुटु बिनने के बाद हाथ पैर में कीचड़ लगने के बाद बच्चें और उनकी दादी तालाब में हाथ पैर धोने पहंुचे होगें। जहां बच्चों के पानी में डूबने के दौरान उनकी दादी ने भी बचाने का प्रयास किया होगा, और इस दौरान तीनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button