राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा अजय देवगन और सूर्या बेस्ट एक्टर….
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इसमें सूर्या और अजय देवगन को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया है। अजय देवगन को तानाजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1954 में की गई थी। इन पुरस्कारों के मामले में 10 सदस्य कमेटी ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी थी।
68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में इस साल दो अभिनेताओं को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. अजय देवगन के साथ तमिल फ़िल्मों के अभिनेता सूर्या को भी इस साल उनकी फ़िल्म सोरारई पोटरु के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मलयाली एवं तमिल सिनेमा में काम करने वालीं अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली को सोरारई पोटरु में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘टूलिडास जूनियर’ को और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘सोरारई पोटरु’ (तमिल) को मिला है.
इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को मिला है.