Uncategorized

मंत्री की करीबी के घर से मिले नगद बीस करोड़ रुपयों ने गरमाई बंगाल की राजनीति, तृणमूल कांग्रेस चुप तो बीजेपी हमलावर

(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की आंच राज्य सरकार में बैठे मंत्रियों तक आ गई है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी का छापा पड़ा है. 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया है. पार्थ के घर पर भी कई घंटों की छापेमारी चली है।

लेकिन इस पूरे विवाद से टीएमसी ने खुद को दूर कर लिया है. जो विवाद पार्टी और सरकार के लिए किरकिरी का सबब बन सकता है, उस मुद्दे से बचने की जद्दोजहद अभी से शुरू कर दी गई है.

टीएमसी ने एक आधिकारिक बयान जारी खुद को इस घोटाले से दूर कर लिया है. कहा गया है कि टीएमसी का इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है. जांच में जिनके भी नाम सामने आए हैं, जवाब देना उनका और उनके वकीलों का काम है. टीएमसी अभी पूरे मामले को करीब से देख रही है।

समय आने पर प्रतिक्रिया दी जाएगी. अब ममता की पार्टी ने तो ये कह पल्ला झाड़ लिया, लेकिन बंगाल में बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने में जरा भी देरी नहीं की. बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये मिले हैं।

वे पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. जानकारी तो ये भी मिली है कि ये पैसा शिक्षा मंत्रालय के एनवेलप में पड़ा मिला है. उस एनवेलप पर भी राष्ट्रीय स्मारक का लोगो प्रिंट किया हुआ है. क्या ये मामले का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है?

शुभेंदू ने एक और ट्वीट कर ये भी दावा कर दिया है कि अभी तक फिल्म शुरू हुई है, ये सिर्फ एक ट्रेलर है. उनका ट्वीट बताने के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button