UPDATE : ट्रेलर की ठोकर से युवक की मौके पर ही मौत….
(कमल वैष्णव) : :पाली/ कोरबा :कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।कोयले से लदी तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी पाली में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक हादसा आज प्रातः 10:00 बजे नगर पंचायत पाली मुख्य मार्ग पर पुराना बस स्टैंड गांधी चौक के समीप घटित हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक जय विक्रांत पिता नारायन सिंह सरोते 19 वर्ष निवासी बगमडू अपने साथी कमल कांत 20 वर्ष निवासी सरईपाली के साथ होंडा ड्रीम युगा कम्पनी की बाइक क्रमांक CG-12 AT 8916 से दर्री में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
उक्त बाइक सवार युवक अभी मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत पाली के पुराना बस स्टैंड स्थित गांधी चौक पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG-13 L 3325 के चालक मनोज पाण्डेय पिता राम अवतार पांडेय निवासी बिहार (जो दीपका से कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रहा था )ने तेज लापरवाही पूर्वक चालन करते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में जय विक्रांत की ट्रेलर के पिछले चक्के में दबकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा से टक्कर दूर गिर कर घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पाली पुलिस को इसकी सूचना देते हुए घायल युवक को chc पाली में भर्ती कराया ।दुर्घटना के बाद चालक, वाहन छोड़कर घटनास्थल से भागकर थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए टीआई तेज यादव घटनास्थल पर साल बल पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जप्त कर मृतक के शव को मर्चयूरी भिजवाया।
ट्रेलर वाहन अमन सरदार दीपका निवासी की बताई जा रही है। विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने घटना की सूचना विधायक मोहित राम केरकेट्टा को दी। उनकी पहल पर तहसीलदार पाली ममता रात्रे ने मृतक के परिजन को 10000/- की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की।