राजधानी में मिला Monkeypox का पहला मरीज….
देश में कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं कि एक और वायरस ने डराना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
हैरानी वाली बात ये है कि 31 वर्षीय इस संक्रमित का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. बताया जाता है कि बुखार और त्वचा के घावों के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारत में इस बीमारी का यह चौथा मामला है।
पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को करीब तीन दिन पहले यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया था। संक्रमित के नमूने को शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया था, जहाँ जांच के बाद यह सैम्पल पॉजिटिव पाया गया. फ़िलहाल मरीज की संपर्क ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।