Uncategorized

मिथुन चक्रवर्ती के बयान से बंगाल में मची खलबली… तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में

(शशि कोन्हेर) : मिथुन चक्रवर्ती  के ताजा बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि ममता बनर्जी की  पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. वहीं इनमें से 21 विधायक तो ऐसे हैं जो सीधे उनके यानी मिथुन के टच में हैं.

मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये हैं. बीजेपी की एंटी मुस्लिम छवि पर जब सवाल हुआ तो मिथुन ने कहा कि हमेशा आरोप लगा है कि बीजेपी दंगा करवाती है. लेकिन मैं साफ बोलता हूं कि यह सिर्फ साजिश का हिस्सा है.
मिथुन आगे बोले कि बीजेपी को मुस्लिमों के खिलाफ बताया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है? वह बोले कि भारत के तीन बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं. यह कैसे मुमकिन हुआ?

मिथुन ने कहा, ‘बीजेपी की 18 राज्यों में सरकार है. अगर बीजेपी उनसे नफरत करती है और हिंदू उनको प्यार नहीं करते तो फिर इन तीनों स्टार्स की फिल्म इन राज्यों से कैसे बड़ा कलेक्शन करती हैं?’ मिथुन ने आगे कहा कि मैं जहां हूं वहां इसलिए ही पहुंच पाया क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख सब मुझे प्यार करते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती  हाल में बंगाल में हुई ईडी की कार्रवाई बोले कि अगर कोई सबूत नहीं है तो कोई डरने की बात नहीं है. अगर किसी ने गलत किया होगा तो कोई शक्ति उसे बचा नहीं सकती.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button