हरेली पर्व के साथ शुरू हुई गौमूत्र खरीदी, जिले के दो गौठान में हुई इसकी शुरूआत
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : छत्तीसगढ़ में गोमूत्र खरीदी की शुरुआत हो गई।4 रुपए प्रति लीटर में गोमूत्र की खरीदी चयनित गोठनो के जरिये की जा रही है। जिले में इसकी शुरुआत बिल्हा के पोंसरी और कोटा ब्लाक के शिवतराई गोठान से हुई।शिवतराई में पहले दिन 4 हितग्राहियों ने गोमूत्र बेचा।
छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाया गया।इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोमूत्र खरीदी की शुरुआत की। प्रदेश के सभी चिन्हांकित गौठानों में 4 रुपए प्रति लीटर में गोमूत्र की खरीदी शुरू कर दी गई है।
जिले के दो गोठनो का चयन इसके लिए किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला सीईओ ने इस योजना की शुरूआत कोटा ब्लाक के शिवतराई गोठान में की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्व सहायता समूह के लोगों से इसके फायदे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गोमूत्र बेचकर जो पैसे मिले उससे गाँव के लोगो को आर्थिक सहायता होगी।
गोठान समिति के अध्यक्ष ने सरकार की इस योजना को काफी कारगर बताया। उन्होंने कहा कि गोबर बेचने से उनकी अच्छी खासी कमाई हुई है,अब गोमूत्र की बिक्री से भी उन्हें काफी उम्मीदें है,वही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ में आज से 2 साल पहले 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व के दिन से हुई थी. अब इसके सफल परिणाम को देखते हुए गोमूत्र की भी खरीदी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, ब्लाक सीईओ ,एसडीएम समेत अन्य अधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।