छत्तीसगढ़
कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में आज गुरुवार को मिले 284 संक्रमित मरीज….
रायपुर :बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज छत्तीसगढ़ में कुल 4 हजार 776 सैंपलों की जांच हुई है जिसमे 284 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। दरअसल आज हरेली त्यौहार को देखते हुए सभी जगह छुट्टियां थी जिसकी वजह से जांच काम होने का अंदेशा है। वहीँ आज 664 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 78 मरीज राजधानी रायपुर से सामने आए हैं वहीँ दुर्ग जिले से 69 मरीजों की पहचान हुई है। आज दो अमरीज़ों की मौत भी हुई है।
अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3427 पर पहुंच गई है। बता दें देश में अब मंकी पॉक्स का खतरा भी मंडराने लगा है जिसकी दस्तक की आशंका अब छत्तीसगढ़ में भी आने की संभावना है क्योंकि रायपुर में दो मरीजों में इसके लक्षक देखे गए हैं जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।