मेडिकल चेकअप के दौरान गिरने पर…. फूट-फूट कर रोने लगी अर्पिता मुखर्जी
(शशि कोन्हेर) : ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को गुरुवार को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान वे गिर गईं. इससे उनके पैर में चोट आई है. अर्पिता गिरने के बाद फूट फूट कर रोने लगीं. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का हर 48 घंटे में मेडिकल चेकअप होना है.
ईडी की हिरासत में गाड़ी से उतरने से पहले ही अर्पिता मुखर्जी रोती हुई दिखाई दे रही हैं. महिला सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी से उतारने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच अपने हाथ से चेहरे ढककर भी रोते हुए भी दिखाई दे रही हैं. फिर करीब दो मिनट रोने के बाद वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी से उतारती हैं.
अर्पिता को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने से पहले पता चला है कि अर्पिता मुखर्जी पर ईडी रेड के बाद से ही उनकी चार कारें गायब हो गई हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता की यह चारों कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब बताई जा रही हैं. इनमें से 2 कार अर्पिता के नाम पर हैं. अर्पिता के डायमंड सिटी फ्लैट से गिरफ्तारी के बाद से ही यह कारें गायब बताई जा रही हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज देखकर कारों का सुराग लगाए जाने की कोशिश की जा रही है.