इंडिया टीवी की सर्वे रिपोर्ट… महाराष्ट्र में बीजेपी को फायदा तो उद्धव को भारी घाटा
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली सरकार को एक महीना होने जा रहा है लेकिन अब तक नई कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है। इसे लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे विपक्ष के हमले को लेकर उतने दबाव में नहीं है।
वह कहते हैं कि सरकार में दो ही लोगों के काम को लोग इतना पसंद कर रहे हैं तो पूरी फौज के साथ तो धमाल मचा देंगे। दरअसल इंडिया टीवी के सर्वे मूड ऑफ नेशंस के मुताबिक, देश में अगर इस वक्त चुनाव होते हैं तो महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को 26, ठाकरे गुट वाली शिवसेना को 3, शिंदे गुट वाली शिवसेना को 11, एनसीपी को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक, लोग एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं।
ओपिनियन सर्वे में सामने आया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना में दो फाड़ से बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को 28 फीसदी, एनसीपी को 21, कांग्रेस को 17 और राज ठाकरे की एमएनएस को 14 फीसदी फायदा मिलने का अनुमान है।