इस राज्य में कक्षा 11वीं से शुरू होगी ‘अग्निवीर’ के लिए फ्री कोचिंग, रिटायर्ड सैनिक संभालेंगे कमान…..
(शशि कोन्हेर) : इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स में ‘अग्निवीर’ बन देश सेवा का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार ने अग्निवीर की तैयारी के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार उन युवाओं को फ्री कोचिंग की व्यवस्था करेगी, जो केंद्र की नई रक्षा भर्ती योजना के तहत ‘अग्निवीर’ के रूप में सेवा करना चाहते हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी सूचना दी.
गरीब परिवारों के युवाओं को अग्निवीर फ्री कोचिंग का फायदा होगा. जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 रुपये से कम है, उन गरीब परिवार के युवाओं को इसका फायदा मिलेगा. सीएम ने कहा कि छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश के समय इसका विकल्प चुनना होगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हमारी सरकार ने #AgnipathScheme के तहत अग्निवीर बनने का सपना देख रहे गरीब परिवारों के युवाओं को फ्री कोचिंग देने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत विद्यार्थी से 11वीं के दाखिले के समय ही इस संबंध में पूछा जाएगा.’