अम्बिकापुर

पर्यावरण संरक्षण को लेकर कस्तूरबा गांधी आश्रम में मनाया गया ग्रीन-डे….


(मुन्ना पांडेय) : सरगुजा/लखनपुर – कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजपुरीकला लखनपुर में आज 30 जुलाई दिन शनिवार को ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया ।जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। ग्रीन डे थीम के अनुरूप सभी छात्राओं ने हरे वस्त्र धारण किए। प्रोग्राम के तहत विद्यालय के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने रैली निकालकर कस्तूरबा आश्रम से लगेआसपास के विद्यालयों में नवजात तैयार होने वाले पौधे का दान कर पौधरोपण भी करवाया । पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली गांव के लोगों तक पहुंच कर वृक्षारोपण के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के नज़रिए से ग्रामीणों को पौधे दान कर उन्हें पेड लगाने प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के माध्यम ना सिर्फ अपने स्कूल प्रांगण में बल्कि आसपास के विद्यालयों सहित गांव में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने और जीवन को खुशहाल बनाने का पैगाम शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया । रैली में विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर लोगों का ध्यान पर्यावरण सुरक्षा के तरफ आकर्षित करने कोशिश की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनुराधा सिंह अधिक्षिका द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्रीमती छबिलता महापात्र, एवं श्रीमती मेरी ममता लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button