बिलासपुर

इंस्टाग्राम में लड़की के नाम बनाई फेक आईडी, मिलने के लिए बुलाया, उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पिता की हत्या का बदला लेने, नाबालिग पुत्र ने अपने दो चचेरे भाइयो के साथ मिलकर 22 वार्षिय सतीश तिवारी हत्या की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम में लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाई और मृतक सतीश तिवारी को झांसे में लिया.

एसबीआर कॉलेज के सामने धारदार चाकू से युवक की हत्या के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं. जिसमें से एक बालिक है. पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि करीब 4 माह पूर्व मृतक सतीश तिवारी ने उसके पिता पर जानलेवा हमला किया था जिससे उनकी मौत हो गयी थी, इसी का बदला लेने उसने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

नाबालिग आरोपी ने सबसे पहले इंस्टाग्राम में क्वीन आयशा खान के नाम से फर्जी आईडी बनाई, और सतीश तिवारी को झांसे में लिया. और उसे एसबीआर कॉलेज के पास मिलने को बुलाया, पहले से घात लगाए बैठे तीनों आरोपियों ने सतीश के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गयी.

पिता की हत्या से नाबालिग दुखी था. जो सतीश तिवारी के जेल से निकलने का इंतजार कर रहा था. हाल ही में मृतक सतीश जेल से बाहर आया था. बहरहाल सिविल लाइन पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कारवाही की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button