बिलासपुर

70 सदस्यों के साथ बोल बम काँवरिया दल, बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करने नगर से भक्तों का जत्था सोमवार की सुबह रवाना हुआ।

बोल बम काँवरिया दल कुदुदंड,देवरीखुर्द बिलासपुर के 70 सदस्यों का एक दल रवाना हुआ। प्रतिवर्ष नगर सहित क्षेत्र से लोग बाबा बैजनाथ में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं।

देवाधिदेव महादेव के लिए सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

श्रावण माह भगवान शिव के प्रिय महीने में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसके लिए लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार बाबा बैजनाथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं। समिति के द्वारा पिछले दो वर्ष कोरोना काल को छोड़कर बीते 20 वर्ष से जलाभिषेक करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था गहरी होनेे के कारण बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु जाते हैं। इस वर्ष भी जाने क्रम का क्रम शुरू हुआ है।

इसी कड़ी में श्री खाटूश्याम जी सेवा समिति, निःशुल्क भोजन सेवा के सदस्यों द्वारा बोल बम के लिए रवाना हो रहे सदस्यों का बिलासपुर स्टेशन में अभिनंदन किया और जलपान भेट कर उनके सुखमय व मंगलमय यात्रा की कामना बाबा बैजनाथ महराज से की गईं। जिसमे डी. विनीता राव,डी. निहारिका राव, योगेंद्र प्रधान,सौरव मानिकपुरी, अम्बुज सोनी और संगम सोनी जी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button