फॉर्च्यूनर व पिकअप में हुई जबरदस्त भिड़ंत…. परखच्चे उड़े
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर/(सरगुजा ) – मिली जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर की ओर जा रही फॉर्च्यूनर सीजी 24 के 8809 तथा विपरीत दिशा रामानुगंज से समान खाली कर आ रही बोलेरो पिकप सी जी 28एल 6677 उदयपुर की ओर जा रही वाहन कल रात को तकरीबन 11:00 बजे कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे फॉर्च्यूनर कार पिकअप से टकराकर नहर की ओर चला गया इस दौरान दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बचे वही दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए । दरअसल मामला कुंवरपुर जलाशय मोड का है जहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग में डायवर्सन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जो अधूरा है मौजूदा वक्त में बारिश नहीं होने कारण निर्माणाधीन सड़क पर धूल का गुबार छाया रहता है मोटरसाइकिल , साइकिल पैदल चलने वाले राहगीरों का धूल फाकना मजबूरी बन गया है। बिडम्बना है इसी रास्ते पर शासन प्रशासन के आला अधिकारी जनप्रतिनिधि वीआईपी कार में चलते हैं उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। भले ही आम राहगीर धूल खाते रहे निर्माण एजेंसी पानी सिंचाई को तवज्जो नहीं दे रही है । धूल के गुबार आमने सामने आ रही वाहनों चालकों को सड़क ठीक से नजर नहीं आता जिससे इस तरह के हादसे आये दिन होने लगा है। कुंवरपुर जलाश्य के समीप बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग के भयानक मोड़ में होने वाली दुर्घटनाओं का कोई समाधान है रास्ते पर चलने वाले मुसाफिर जानना चाहते हैं। या यूं ही हादसों का सिलसिला जारी रहेगा।
सड़क केअधूरे निर्माण से लगातार दुर्घटना होते आ रही है जिसका अभी तक कोई समाधान निर्माण एजेंसी नहीं निकाल पाया है