मरवाही में खाने की तलाश में भटकता हाथी एफसीआई गोदाम जा पहुंचा, शटर तोडा, दो घरों को पहुंचाया नुकसान
(उज्जवल तिवारी ) : मरवाही में एक हाथी देर रात को खाने की तलाश में एफसीआई गोदाम तक जा पहुंचा और षटर तोड़कर खाने का प्रयास भी किया साथ ही दो ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान भी पहुचाया इस हाथी ने जिसकी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुयी है।
दरअसल कोरिया से एक तस्कर हाथी देर रात को मरवाही रेंज में पहुंच गया जहा पीपरडोल और दानीकुंडी गांव में हाथी ने दो घरांे को नुकसान पहुंचाया। वहीं ये हाथी गुल्लीडांड़ में स्थित एफसीआई गोदाम भी जा पहुंचा जहां उसने बाउंड्रीवाल को तोड़ने के साथ ही यहां शटर को नुकसान पहुंचाकर भीतर घुसने का प्रयास किया पर थोड़े प्रयास के बाद वापस गोदाम से सटे जंगल की ओर हाथी चला गया।
हाथी का यह कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं हाथी फिलहाल कोरिया कोरबा और मरवाही वनमंडल के बीच में स्थित सुखाड़ नदी के किनारे पर नाका गांव के पास डेरा डाले हुये है जिस पर वनविभाग के अधिकारी निगरानी बनाये हुये हैं।