खेल

कामनवेल्थ…भारत ने कनाडा को 8 गोल से हराया, दो और मेडल हुए पक्के

(शशि कोन्हेर) : भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन 4 मेडल अपने नाम कर मेडलों की संख्या को 13 कर लिया है। भारत ने 5वें दिन टेबल टेनिस और लॉन बॉल में गोल्ड सहित बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में भी मेडल जीता। भारत ने अब तक सर्वाधिक मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल किया है और छठे दिन एक बार फिर से भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में मेडल आ सकते हैं।

छठे दिन भारत की मेंस और वुमेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इसके अलावा भारत आज वेटलिफ्टिंग में भी मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है जहां भारत के लवप्रीत एक्शन में होंगे। इसके अलावा भारतीय स्टार बॉक्सर लवलीना और निखत भी देर रात एक्शन में होंगी। क्रिकेट में आज टीम इंडिया बारबाडोस से भिड़ेगी। कॉमनवेल्थ में भारत छठे दिन की शुरुआत लॉन बॉल इवेंट से करेगा। यह मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

छठे दिन की हाइलाइट

वेटलिफ्टिंग में 109 किलोग्राम भारवर्ग में लवप्रीत सिंह का ब्रान्ज
लॉन बॉल इवेंट में भारत की मृदुल बोरगोहेन की जीत
मेन 100 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के दीपक देसवाल का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हॉकी में भारतीय महिला टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह बॅाक्सिंग में नीतू ने सेमीफैाइनल में बनाई जगह
भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button