देश

महबूबा मुफ्ती ने डीपी में तिरंगा के साथ लगाया एक और झंडा….

(शशि कोन्हेर) : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाई, जिसमें उनके पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ बैठे दिख रहे हैं.

साथ ही उनके सामने तिरंगा और अब अमान्य हो चुका जम्मू-कश्मीर का झंडा दिख रहा है.

आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ये आग्रह किया था कि लोग 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगा लगाएं.

महबूबा मुफ़्ती ने नई डीपी लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से उसका झंडा भले ही ‘छीन’ लिया गया हो, लेकिन इसे लोगों की सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता.

महबूबा ने तस्वीर के साथ लिखा है, “मैंने डीपी बदली क्योंकि झंडा हर्ष और गर्व का प्रतीक है. हमारे राज्य के झंडे को भारतीय ध्वज से जोड़ा गया था, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. इस जुड़ाव को मिटाने के लिए इसे छीन लिया गया. आपने भले ही हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, लेकिन इसे हमारी सामूहिक चेतना से नहीं मिटा सकते.”

इससे पहले बुधवार को राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी सोशल मीडिया डीपी में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई थी, जिसमें उनके हाथ में तिरंगा था.

पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर का झंडा अमान्य हो गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button