बिलासपुर

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला से मिले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजन, जानिए क्षेत्र की किन समस्याओं पर की बात…..

(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – केंद्र मे मोदी सरकार आने के बाद लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है जिसके विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राष्ट्रपति भवन का घेराव कार्यक्रम रखा गया जिसमे छतीसगढ़ के कोंग्रेसी काफ़ी संख्या मे शामिल हुए।


धरना मे शामिल होने के बाद कांग्रेस जन छतीसगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद राजीव शुक्ला से मुलाक़ात किया
मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने सांसद से बिलासपुर जोन के स्टेशनो मे ट्रेन ठहराव बंद होने की शिकायत कर शीघ्र ही पूर्ववत संचालन की मांग की आवेदन मे लिखा की कोटा, सलका, बेलगहना, टेंगन माडा, खोँगसारा, खोडरी से ट्रेन गुजरती है। किन्तु ठहरती नहीं। जिससे स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, दैनिक मजदूर, छोटे व्यापारियों, किसानों एवं आम जनता को भारी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है।
उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सांसद को बस्तर आने का न्योता दिया और वर्षो से लंबित रावघाट नारायण पुर रेल लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृति दिलाने की बात कही।
प्रदेश प्रवक्ता आर पी सिँह ने सांसद श्री शुक्ला को छतीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए छतीसगढ़ के विकास मॉडल की तारीफ की।


सांसद राजीव शुक्ला ने कहा की छतीसगढ़ की पहचान पुरे भारत देश मे किसानोन्मुखी योजनाओं को लेकर हुई है जिसके लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हिमांचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी होने के कारण ज़ब भी वे वंहा जाते है तो छतीसगढ़ के विकास मॉडल की बात करते है। जिसका असर वंहा की चुनावी सभावों मे देखने को मिलता है। सांसद राजीव शुक्ला ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वत किया की छतीसगढ़ के विकास और उन्नति के लिए उनका सहयोग सदैव रहेगा। आगामी छत्तीसगढ़ के दौरे में आने पर पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति तैयार करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button