रामगढ़ से कैलाश गुफा के लिए निकला कांवरियों का कारवां
(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर – : प्रत्येक वर्ष की भांति सावन महीने में भगवान शिव शंकर को जिले के उदयपुर ब्लाक में स्थित विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ गिरि से कावर में जल भरकर शिवभक्तों का जत्था आज शुक्रवार को कैलाश गुफा धाम के लिए निकल पड़ा है इसी तारतम्य में ब्लाक लखनपुर के ग्राम जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर विद्यमान शिवमन्दिर में लखनपुर के पूर्व जंप उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं कुंवरपुर वासीयों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाकर कांवरियों का स्वागत किया गया भोजन नास्ता कराया गया ।
इसी तरह रामगढ़ से कैलाश गुफा धाम के मध्य कवरियो का स्वागत सम्मान शिवभक्तों द्वारा जगह जगह किया जाता है 100 किमी पैदलयात्रा कर कैलाश गुफा धाम में कांवरिया टोली के शिवभक्त भगवान शंकर में जल चढ़ाते हैं।ये पद यात्रा कांवरिया संघ सदस्यों द्वारा हर साल किया जाता है।
कांवरियों का जत्था आज शुक्रवार की रात्रि अम्बिकापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मेन्डराकला में विश्राम करेगी । शनिवार रविवार सफ़र तय करके सोमवार को जशपुर जिले के कैलाश गुफा धाम में जलाभिषेक करेंगे।
स्वागत के कड़ी में लखनपुर के व्यवसायी रवि अग्रवाल ने सेव केला तथा सुरेश अग्रवाल ने शिवभक्तों
को बिस्किट भेंट किये। कांवरियों का स्वागत सत्कार करने में सौरभ अग्रवाल संजय अग्रवाल सुरेश अग्रवाल सितेष सिद्धार कुंवरपुर गांव के लोग शामिल रहे।