छत्तीसगढ़

सर्पदंश से दिव्यांग युवक की मौत अंधविश्वास ने ले ली जान

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर- (सरगुजा) बीते गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम पलगढी  में सर्पदंश से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवक तिलक सिंह पिता स्वर्गीय मनोहर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रेम्हला  अपने मामा के घर ग्राम पलगड़ी में रहता था 4 अगस्त दिन गुरुवार को अपने मामा के घर परछी जमीन में सोया हुआ था।

अज्ञात जहरीले सांप ने युवक के हाथ की उंगली पर काट लिया इसकी जानकारी दिव्यांग ने अपने परिजनों को दी। परिजनों ने गांव के झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक को बुलाया तांत्रिक द्वारा रात लगभग 3:00 बजे सुबह से 6:00 बजे तक झाड़-फूंक किया गया सवेरे युवक की हालत बिगड़ने लगी ।

स्थानीय मितानिन की सलाह से परिजनों ने युवक को 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया जहां डॉक्टरों ने दिव्यांग युवक को मृत घोषित कर दिया ।

परिजनों ने घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी है। काबिले गौर है कि अगर झाड़-फूंक के बजाय समय पर दिव्यांग युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button